रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka's new CM Basavaraj Bommai meets PM Modi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (22:01 IST)

PM मोदी से मिले कर्नाटक के नए CM बसवराज बोम्मई

PM Narendra Modi
नई दिल्ली। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कुछ दिनों पूर्व ही बोम्मई ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। मुख्यमंत्री बनने वे पहली बार दिल्ली के दौरे पर आए हैं।

आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए उनके नए सफर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के विकास के लिए पूरा समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।

मुख्यमंत्री बोम्मई ने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से हुबली-धारवाड़ और रायचूर के लिए एम्स जैसे संस्थान को मंजूरी देने की मांग की। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद बोम्मई का यह पहला दिल्ली दौरा है। केंद्रीय नेताओं से मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि भारतीय जनता दल एक राष्ट्रीय दल है और उम्मीदें करना सामान्य बात है।

इससे पहले मुख्यमंत्री बोम्मई ने गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। इस बीच मुख्यमंत्री बोम्मई ने दिल्ली में जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की।