सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese President Xi Jinping promoted border guard commander
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (01:02 IST)

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत से लगी सीमा पर नजर रखने वाले कमांडर को दिया प्रमोशन

china
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत से लगी सीमा की देखरेख करने वाले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के पश्चिमी थिएटर कमान के कमांडर शु क्यूलिंग को जनरल रैंक में पदोन्नत किया है।

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध जारी रहने के बीच चीन ने यह कदम उठाया है। शी, चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने 58 वर्षीय शु को जनरल रैंक में पदोन्नत किया है, जो चीन की सैन्य सेवा में अधिकारियों के लिए सर्वोच्च रैंक है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक जनरल रैंक में दो अन्य अधिकारियों को भी पदोन्नत किया गया है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए क्या है कीमत...