मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Massive fire in Turkey's forests
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (22:28 IST)

तुर्की के जंगलों में भीषण आग, भारी तबाही, कई लोग झुलसे

तुर्की के जंगलों में भीषण आग, भारी तबाही, कई लोग झुलसे - Massive fire in Turkey's forests
तुर्की के दक्षिणी हिस्से में स्थित जंगल में कम से कम 60 से ज्यादा जगहों पर भीषण आग लगने से भारी तबाही हुई है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तेज हवा और चिलचिलाती धूप की वजह से आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

खबरों के अनुसार, भूमध्यसागरीय और दक्षिणी एजियन क्षेत्रों में जंगल की आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। आग में झुलसे लोगों को अस्‍पताल भेजा गया है। तेज हवा और चिलचिलाती धूप की वजह से आग पर कापू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये आग 60 से ज्यादा जगहों पर फैल चुकी है।

जंगलों के किनारे बसे होटलों और रिसॉर्ट को इस भीषण आग से भारी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों की व्यापक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं और जांच जारी है। तुर्की सरकार का कहना है कि जंगल में लगी आग के लिए जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

आग लगने की वजह से कई गांवों को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है। इस भीषण आग से 1500 एकड़ जमीन में लगी फसल तबाह हो गई।जंगल में लगी इस आग के बाद सोशल मीडिया पर कई खौफनाक वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में Corona के 6600 नए मामले, 231 और मरीजों की मौत