शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (22:38 IST)

महाराष्ट्र में Corona के 6600 नए मामले, 231 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में Corona के 6600 नए मामले, 231 और मरीजों की मौत - Maharashtra Coronavirus Update
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 6600 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,96,756 हो गई, जबकि 231 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,32,566 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,494 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 60,83,319 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.61 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान जलगांव और भिवंडी नगर निगमों समेत भंडारा और नंदुरबार जिलों में कोरोनावायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
संक्रमण के नए मामलों में पुणे में सर्वाधिक 2,327 मामले सामने आए, जबकि कोल्हापुर जिले में 1,852 नए मरीज मिले। राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 322 नए मामले सामने आए। कोल्हापुर क्षेत्र में ही इस दौरान कोविड-19 के सर्वाधिक 71 मरीजों की मौत हुई। पुणे में 67 जबकि मुंबई क्षेत्र में 37 मरीजों ने दम तोड़ा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
लाहौल-स्पीति भूस्खलन: दिल्‍ली, पंजाब, महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों के 200 से ज्‍यादा लोग फंसे, 3 ट्रैकर लापता