शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi Tikri Kalan fire
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जुलाई 2021 (07:21 IST)

दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में खुले गोदाम में लगी भीषण आग

दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में खुले गोदाम में लगी भीषण आग - Delhi Tikri Kalan fire
नई दिल्ली। दिल्ली के टिकरीकलां इलाके में रविवार की रात एक खुले गोदाम में भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि इलाके की पीवीसी मार्केट में आग लगने के बारे में रात करीब 8 बजकर 35 मिनट पर जानकारी मिली। 
 
आग एक खुले इलाके में बने हुए गोदाम में लगी जो काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। डीएफएस के निदेशक के मुताबिक आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 40 गाड़ियों के अलावा 200 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें
17 राज्यों में पेट्रोल का शतक, 3 महीने बाद सस्ता हुआ डीजल, जानिए क्या रहे दाम