रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi records 76 new Covid cases
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (21:24 IST)

दिल्ली में कोरोनावायरस के 76 नए मामले आए, 21 मार्च के बाद 1 दिन में सबसे कम मौत

delhi
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के 76 नए मामले आए और इस बीमारी से 1 की मौत हो गई। 21 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मौत की संख्या है। शहर में संक्रमण दर घटकर 0.09 प्रतिशत रह गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी मिली है।

कोविड​​-19 संक्रमण दर शुक्रवार को 0.12 प्रतिशत से घटकर 0.11 प्रतिशत हो गई थी। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार नई मृत्यु के बाद दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,012 तक पहुंच गई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को, दिल्ली में संक्रमण के 79 मामले और चार लोगों की मौत हुई थी। एक दिन बाद 93 मामले और चार मौतें हुई थीं। शुक्रवार को, दैनिक संक्रमण की संख्या 81 थी और तीन मौतें हुई थीं।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक : कांग्रेस प्रमुख ने व्यक्ति को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल