गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sabarimala Temple to open from 17-21 July for monthly puja
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (21:16 IST)

5 दिवसीय मासिक पूजा के लिए 17 जुलाई से खुलेगा सबरीमाला मंदिर

5 दिवसीय मासिक पूजा के लिए 17 जुलाई से खुलेगा सबरीमाला मंदिर - Sabarimala Temple to open from 17-21 July for monthly puja
कोरोना महामारी के कारण से कई महीनों से बंद केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला (अयप्पा) मंदिर को मासिक पूजा के लिए एक बार फिर से खोलने का फैसला लिया गया है।

इसे लेकर सबरीमाला प्रशासन ने कहा कि सबरीमाला मंदिर को 5 दिवसीय मासिक पूजा के लिए 17 से लेकर 21 जुलाई तक के लिए खोला जाएगा।

इस दौरान सिर्फ 5 हजार भक्तों को ही प्रवेश की मंजूरी दी जाएगी। भक्तों को सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से पास मिलेगा।

भक्तों के दर्शन को लेकर सबरीमाला मंदिर के प्रशासन ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि पूजा-पाठ के दौरान कोरोनावायरस के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। इसके तहत सभी भक्तों को 48 घंटे भीतर की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कोरोनावायरस के 76 नए मामले आए, 21 मार्च के बाद 1 दिन में सबसे कम मौत