जापान में भारी हिमपात और तेज हवाओं के कारण 100 उड़ानें रद्द
टोकियो। जापान के उत्तरी हिस्से में भारी हिमपात और तेज हवाओं के कारण लगभग 100 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
एनएचके ब्रॉडकास्टर ने शुक्रवार को बताया कि 2 सबसे बड़ी जापानी एयरलाइंस- ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) और जापान एयरलाइंस (जेएएल) ने क्रमश: होक्काइडो और उत्तरी होन्शू द्वीप पर 46 और 34 उड़ानें रद्द की हैं। रद्द उड़ानों की कुल संख्या 98 है।
होक्काइडो में शुक्रवार को हवा की गति 30 मीटर प्रति सेकंड (67 मील प्रति घंटे) तक पहुंच गई और अगले दिन इसके घटकर 20 मीटर प्रति सेकंड रहने की उम्मीद है। अगले दिन इस द्वीप पर 60-70 सेंटीमीटर (23-27 इंच) हिमपात होने का भी अनुमान है। (भाषा)