शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi's statement on the purchase of Tejas aircraft
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (00:50 IST)

तेजस की खरीद के निर्णय से 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान को मजबूती मिलेगी : मोदी

तेजस की खरीद के निर्णय से 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान को मजबूती मिलेगी : मोदी - Prime Minister Modi's statement on the purchase of Tejas aircraft
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा घरेलू रक्षा खरीद के तहत भारतीय वायुसेना के लिए 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी देने से 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' को मजबूती मिलेगी।

सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) ने वायुसेना के लिए घरेलू रक्षा खरीद के तहत करीब 48,000 करोड़ रुपए की लागत से 83 तेजस विमान खरीदने को बुधवार को मंजूरी प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति की बैठक में यह फैसला किया गया।

मोदी ने ट्वीट किया, मंत्रिमंडल के आज (बुधवार) के फैसले से हमारे सशस्त्र बलों की क्षमताओं में सुधार होगा, स्वदेशी रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती मिलेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather alert : उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, श्रीनगर में टूटा पिछले 8 साल का रिकॉर्ड