हाल ही में अपने फिल्म ‘ईट, प्रे, लव’ की शूटिंग के लिए भारत आई ‘प्रीटी वुमन’ जूलिया राबर्ट्स को अपने माँ के अस्पताल में भर्ती होने की खबर दो दिन बाद मिली। जूलिया जानकारी मिलने में हुई देरी से गहरे सदमे में हैं।
नेशनल इंक्वायरर मैग्जीन के मुताबिक 75 साल की उनकी माँ को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
मैग्जीन को एक सूत्र ने बताया जूलिया को यह सुनकर राहत मिली कि उनकी माँ की सर्जरी हुई है और वे ठीक हो रही हैं, लेकिन यह मालूम होने पर कि गहन सुरक्षा के कारण माँ की बीमारी की खबर उन तक पहुँचने में दो दिन लग गए, वे टूट गईं और आँसुओं में डूब गईं।
संदेश मिलने में देरी की वजह भारत के कमजोर फोन कवरेज बताई गई, लेकिन अदाकारा का कहना है कि उन तक यह संदेश पहुँचाने के लिए और कोशिशें की जाना चाहिए थीं।