गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

अमेरिकियों को यकीन, ओबामा बनेंगे राष्ट्रपति

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव
FILE
अमेरिका के ज्यादातर लोगों का मानना है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा नवम्बर में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव जीत जाएंगे।

गैलप द्वारा 20 से 22 अगस्त के बीच कराए गए सर्वेक्षण के आंकड़े मंगलवार को जारी किए गए। इसके अनुसार 58 प्रतिशत अमेरिकी मानते हैं कि चुनावों में ओबामा की जीत होगी, जबकि 36 प्रतिशत लोगों का कहना है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी बाजी मारने में सफल रहेंगे।

सर्वेक्षण के अनुसार ओबामा की जीत को लेकर अमेरिकियों की उम्मीद में मई के बाद से बदलाव नहीं आया है। 10 से 13 मई के बीच कराए गए ऐसे ही सर्वेक्षण में कहा गया था कि 56 प्रतिशत लोगों का विश्वास है कि राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा ही जीतेंगे, जबकि 36 प्रतिशत ने रोमनी के जीतने की बात कही थी।

रीयल क्लीयर पॉलिट‍िक्स द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार ओबामा को रोमनी पर 1.1 प्रतिशत की बढ़त हासिल है।

अपने समर्थकों को भेजे ई-मेल में उपराष्ट्रपति जो. बाइडेन ने कहा कि यदि वे आगामी हफ्तों में पर्याप्त धन नहीं जुटा पाते हैं तो वे चुनाव हार सकते हैं। उन्होंने कहा कि तीन महीने में रोमनी का अभियान आगे निकल गया है। (भाषा)