गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Haven't seen such a talented alcoholic
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 मई 2022 (17:00 IST)

इतना टेलेंटेड शराबी नहीं देखा होगा, खुद डूब गया, लेकिन नहीं डूबने दिया शराब का पैग, देखें वीडियो

इतना टेलेंटेड शराबी नहीं देखा होगा, खुद डूब गया, लेकिन नहीं डूबने दिया शराब का पैग, देखें वीडियो - Haven't seen such a talented alcoholic
शराब पीने वालों की बहुत फनी कहानियां होती हैं, लेकिन अब जो मामला सामने आ रहा है, उसका किरदार बेहद टेलेंटेड शराबी के तौर पर जाना जा रहा है। दरअसल, शराब पीने वालों को शराब से बेइंतहा प्यार होता है, वे एक बूंद भी जाया नहीं जाने देते हैं।

सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर मौजूद इस वीडियो में एक शख्स हाथ में शराब का गिलास हाथ में थामे होता था। वह हाथ में गिलास थामे एक छोटी सी बोट पर बैठे पानी में उतरता है। तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है।

बोट पर सवार यह शख्स बैलेंस बिगड़ने पर संभलने की कोशिश करता है पर ऐसा नहीं हो पाता है। और वो पानी में गिर जाता है, लेकिन शख्स के हाथ शराब के गिलास को वो न तो छलकने देता है और न ही डूबने देता है।

खुद सर के बल गिरने के बाद भी वह शराब से भरा गिलास पानी में नहीं गिरने देता। देखते ही देखते पानी में डूबा ये शख्स वापस बोट में सवार भी हो जाता है। इन सब के बीच गजब की बात ये कि इस बीच उसने शराब की एक भी बूंद गिलास से गिरने नहीं दी।

ये भी पढ़ें
अजब एमपी में बिजली संकट दूर करने का गजब फॉर्मूला, पढ़ें आखिर क्यों प्रदेश में महंगी होगी बिजली?