मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Japanese robot
Written By

जापानी रोबोट दूर करेगा जीवन का अकेलापन कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Japanese robot
दुनियाभर में साथी की तलाश हर किसी को होती हैं पर कई बार यह तलाश पूरी नहीं हो पाती और लोग उम्मीद छोड़ देते हैं।​ पर जापान के अरबपति और फैशन आइकॉन टायकून युसाकू मेजावा ने दो साल तक चांद पर जाने के लिए जीवन साथी की खोज जारी रखी।  उन्होंने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी और जब साथी नहीं मिला तो उन्होंने एक नया रास्ता ढूंढ निकाला। अपनी पहली योजना को बीच में छोड़ कर एक नई घोषणा की। उन्होंने एक जापानी रोबोटिक्स स्टार्टअप ग्रूव एक्स स्टार्ट-अप में निवेश किया है।​ जो 'लोवोट' नाम से प्रोडक्ट बनाता है। लोवोट 'लव' और 'रोबोट' को मिलाकर बना शब्द हैं।​
 
मेजावा के अनुसार यह रोबोट 50 से अधिक सेंसर से बना है साथ ही रोबोट इंसानी भावनाओं को समझता है और साथ ही उनका अकेलापन दूर करने में भी मददगार साबित हुआ है। फ़िलहाल इनकी बिक्री बस जापान में ही हो रही है पर जल्द ही यह जापान के बाहर भी डिलीवर होना शुरू हो सकते हैं। वहीं कंपनी का कहना है, इन रोबोट का इस्तेमाल हॉस्पिटल में मानसिक रूप से परेशान मरीजों को भी ठीक करने में किया जा सकता है।
 
रोबोट की कीमत 2 लाख रुपए से शुरू है। साथ ही रोबोट को 6000 रु. की मंथली पेमेंट पर भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
हैकिंग का साया, 3 दिनों में CM योगी समेत 5 बड़े ट्विटर अकाउंट्स में सेंधमारी