गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Hair dryer was being used in the hair, then the fire started with the blast
Written By
Last Updated : रविवार, 11 सितम्बर 2022 (15:08 IST)

बालों में लगा रहा था हेयर ड्रायर, फिर ब्‍लास्‍ट के साथ लग गई आग, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

hair dryer
बालों को सूखाने के लिए हम अक्‍सर हेयर ड्रायर का इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन कभी ये नहीं सोचते कि इसमें आग लग सकती है या ब्‍लास्‍ट भी हो सकता है। सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। यह वीडियो एक सैलून का है।

इसमें एक शख्स कुर्सी पर बैठा हुआ है। इसके बाद बार्बर हेयर ड्रेसर लेकर आता है और उसके बालों को सूखाने के लिए उसे शुरू करता है। कुछ ही सेकंड में अचानक जोरदार धमाका होता है और हेयर ड्रायर में आग लग जाती है। यह दृश्‍य इतना खौफनाक था कि जिसने भी देखा कांप गया। बार्बर हेयर ड्रायर छोड़ वहां से भाग खड़ा होता है और देखते ही देखते पूरी दुकान में आग और धुआं फैल जाता है।

दरअसल, यह घटना बांग्लादेश की है। इसका वीडियो पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वोसा टीवी के टि्वटर हैंडल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक घटना कच्छपुर के नरयारगंज क्षेत्र की है। इसके मुताबिक कस्टमर और बार्बर दोनों ही गंभीर रूप से घायल हैं।

यह घटना थोड़ी पुरानी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हेयर ड्रायर में आग कैसे लगी। कुछ लोगों का कहना है कि एसी की गैस लीक होने से आग लगी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कस्टमर के सिर पर बार्बर ने जो लिक्विड लगाया था, उससे हेयर ड्रायर ने आग पकड़ ली।

ये भी पढ़ें
क्या शाही परिवार में फिर शा‍मिल हो सकते हैं राजकुमार हैरी