रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kgf 2 star yash rocky bhai hairstyle
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (17:15 IST)

अमिताभ बच्चन के बाद यश के रॉकी भाई हेयरकट और बियर्ड ने देश में मचाई धूम

amitabh bachchan
साउथ सुपरस्टार यश की केजीएफ की रिलीज के बाद से देश में एक अलग ही तरह का जोश देखने को मिला है। इस फिल्म के बाद न सिर्फ यश एक न्यू राइजिंग स्टार के रूप में सामने आए जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं बल्कि रॉकी भाई के उनके स्वैग ने दर्शकों को क्रेजी कर दिया। 

 
देश के कई सलून में इसे देखा गया। फैंस पर उनके फेवरेट रॉकी भाई के हेयरस्टाइल और बियर्ड को कॉपी करने की दीवानगी हर तरफ छाई है। अगर हम केजीएफ फ्रैंचाइजी की रिलीज के बाद यश की सफलता को देखें, तो यह मैजिकल है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया था। 
 
केजीएफ के रॉकी भाई का जोश हर तरफ लोगों पर खूब देखा गया। चाहे उनके स्टाइल का करिश्मा हो या उनका लॉन्ग हेयर स्टाइल हो, या फिर उनका बियर्ड लुक ही क्यों न हो, फैंस ने अपने रॉकी भाई के लुक को फॉलो किया है। सलून के मेन्यू कार्ड को देखने के बाद इसे बात का अंदाजा भी लगाया जा सकता है, जिन्होंने अपने ग्राहकों के लिए खास यश रॉकी भाई हेयरस्टाइल और बियर्ड स्टाइल पेश किया है। 
 
देश के अलग अलग हिस्सों से सलून्स ने रॉकी भाई का हेयरकट और बियर्ड कट लोगों को प्रोवाइड कराया है। इन सलून्स में सुस्वागतम मेन्स पार्लर और स्पा, पुणे, बी एंड बी सलून, पालिका बाजार, मालवीय नगर, जयपुर, 9T9 मेन्स सलून एंड स्पा, डायरी विलेज, डायरी, पुणे, और अहमदाबाद सलून, अहमदाबाद शामिल है।
 
इसके अलावा, रामेश्वर सेन, जो पालिका बाजार, मालवीय नगर, जयपुर में बी एंड बी सैलून के मालिक हैं, ने यश स्टाइल हेयरकट और बियर्ड कट को लेकर ग्राहकों से मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा, रॉकी ​​भाई की तरह हेयरकट का चलन है और यह एक ऐसा हेयर स्टाइल है जो आजकल खूब फॉलो किया जा रहा है। कस्टूमर्स नियमित रूप से इसकी मांग कर रहे हैं, अमिताभ बच्चन का हेयरकट जो 70 के दशक में मशहूर था, के बाद रॉकी भाई हेयरस्टाइल का क्रेज लोगों पर देखने को मिल रहा है।
 
यह उस तरह के जोश का प्रतीक है जो यश ने केजीएफ चैप्टर 1 और 2 की सफलता के साथ पैदा किया है। अपनी स्टाइल के साथ ट्रेंड बनाने के अलावा, यश ने 54 करोड़ की सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिंदी मार्केट पर भी राज किया है। इस तरह की शानदार ओपनिंग को अब तक कोई फिल्म छू नहीं पाई है। ऐसे में जब से पैन इंडिया स्टार ने इतनी बड़ी ओपनिंग बुक की है, उन्होंने ट्विटर पर भी एक ट्रेंड बनाया है क्योंकि उनके नाम पर Y54 का टाइटल है।
 
ये भी पढ़ें
यामी गौतम की 'लॉस्ट' का शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर