गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Actor Nawazuddin and Aaliya Siddiqui team up for a biopic on award-winning folk singer Teejan Bai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (15:51 IST)

तीजनबाई पर फिल्म बनाएंगी आलिया सिद्दीकी

तीजनबाई पर फिल्म बनाएंगी आलिया सिद्दीकी | Actor Nawazuddin and Aaliya Siddiqui team up for a biopic on award-winning folk singer Teejan Bai
आलिया सिद्दीकी की फिल्म 'हौली काऊ' हाल ही में रिलीज हुई, जिसका निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस वायएस एंटरटनेमेंट ने किया था और इस मूवी में संजय मिश्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशु धुलिया, सादिया सिद्दीकी ने प्रमुख भूमिकाएं अदा की हैं। 
 
इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले और जिसने यह मूवी देखी तारीफ भी की है। इससे उत्साहित होकर आलिया एक और प्रोजेक्ट ला रही हैं। पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित और विश्व प्रसिद्ध तीजन बाई पर वे मूवी बनाने जा रही हैं। तीजन पर बायोपिक आलिया का निर्माता के रूप में दूसरा प्रोजेक्ट होगा। खास बात यह है कि इस फिल्म से नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी जुड़े हैं। 
 
आलिया का कहना है- 'मेरी पहली फिल्म होली काऊ को दर्शकों का प्यार मिला है जिससे मुझे और काम करने की ऊर्जा मिली है। मैं अब लोक कलाकार तीजन बाई की बायोपिक बनाने जा रही हूं। मैं अम्मा पर हमेशा से फिल्म बनाना चाहती थीं। इस उम्र में भी वे स्टेज पर घंटों परफॉर्म करती हैं और एक शब्द नहीं भूलती। 
 
नुवाजुद्दीन भी तीजन बाई के प्रशंसक हैं। स्टेज पर अपने शुरुआती दिनों में वे तीजन बाई को लाइव परफॉर्म करते हुए देख चुके हैं। मैं खुश हूं कि नवाजुद्दीन भी इस फिल्म में एक प्रमुख भूमिका अदा करेंगे।'   
 
तीजनबाई इस बारे में कहती हैं- 'आलिया सिद्दीकी कि पहली फ़िल्म हौली काऊ रिलीज हो गई जिसकी मैंने तारीफ सुनी है। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मेरी बायोपिक के राइट्स आलिया के पास हैं। अब मैं इस बात का इंतजार कर रही हूँ कि जल्द ही वो मेरी जिंदगी की कहानी को पर्दे पर उतार कर दुनिया के सामने लाएं।
 
फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। फिल्म और कलाकारों को लेकर अनाउंसमेंट जल्दी ही होने वाला है। सभी जानने को उत्सुक हैं कि तीजनबाई का किरदार कौन निभाएगा। 
ये भी पढ़ें
कढ़ाईदार ब्रालेट पहन तारा सुतारिया ने दिखाई अपनी बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल