रणबीर कपूर के बाद विवेक अग्निहोत्री का वीडियो वायरल, बीफ को लेकर कही यह बात
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन में बिजी है। फैंस जहां इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर बायकॉट ब्रह्मास्त्र भी ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म का बायकॉट करने की यूजर्स कई वजह बता रहे हैं।
इन्हीं में एक वजह रणबीर कपूर का 11 साल पहले बीफ को लेकर दिया गया एक बयान भी है। रणबीर ने एक इंटरव्यू में बीफ को फेवरेट फूड बताया था। इसकी वजह से जब रणबीर और आलिया हाल ही में उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे उन्हें हिंदुवादी संगठनों ने मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया।
They will never show you this video of @/vivekagnihotri who is a #beef eater too, and that's his personal choice.
But it won't fit their narrative and agenda, But You guys stay away from those guys and keep booking tickets and enjoy #Brahmastra in theatres pic.twitter.com/5SCZG9IHYa
वहीं अब फिल्म 'ब्रहमास्त्र' की लगातार आलोचना कर रहे निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। यह वीडियो उनके 3 साल पुराने एक इंटरव्यू का हिस्सा है, जिसमें विवेक बीफ खाने की बात कहते दिख रहे हैं।
वीडियो में विवेक अग्निहोत्री कह रहे हैं, 'मैंने यह भी लिखा है कि सबसे अच्छा बीफ कहा मिलता है, मैंने बहुत सी चीजें लिखी हैं, मैं इसे तब भी खाता था, मैं इसे अब भी खाता हूं, इसमें कुछ भी नहीं बदला है। यह मेरा जीवन है।'
रणबीर कपूर के फैंस विवेक के इस बीफ वाल वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और उनके दोहरे व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वो विवेक अग्निहोत्री आपको अपना यह वीडियो कभी नहीं दिखाएंगे, जो एक 'बीफ' खाने वाले भी हैं, क्योंकि यह उनकी निजी पसंद है। लेकिन यह उनके कथन और एजेंडा में फिट नहीं होगा।
There was a time I used to eat meat in both the meals assuming it was good for health. With new knowledge and awareness I shifted to satvik, plant based food and slowly all my health issues got cured and I have more energy and mind-body balance than before. https://t.co/nb0ytFG47k
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने अपनी सफाई भी पेश की है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, एक वक्त था जब मैं दोनों टाइम यह सोचकर मीट खाता था कि यह सेहत के लिए अच्छा है। अब नई जानकारी और जागरुकता के बाद मैं सात्विक हो गया हूं। सिर्फ शाकाहारी खाना खाता हूं और धीरे-धीरे सेहत संबंधी मेरी सभी दिक्कतें ठीक हो गई हैं। अब मैं ज्यादा ऊर्जावान हूं और मानसिक-शारीरिक संतुलन पहले से अधिक बेहतर है।