शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Sargun Mehta shares her experience of working with Akshay Kumar and Punjabi film Sohreyan Da Pind Aa Gaya
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (12:19 IST)

कठपुतली के बाद पंजाबी फिल्म में नजर आएंगी सरगुन मेहता, शेयर किया अक्षय कुमार के साथ अभिनय करने का अनुभव

कठपुतली के बाद पंजाबी फिल्म में नजर आएंगी सरगुन मेहता, शेयर किया अक्षय कुमार के साथ अभिनय करने का अनुभव | Sargun Mehta shares her experience of working with Akshay Kumar and Punjabi film Sohreyan Da Pind Aa Gaya
सरगुन मेहता हाल ही में रिलीज फिल्म 'कठपुतली' में अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आईं। अब जल्दी ही उनकी पंजाबी फिल्म 'सोहरेन दा पिंड आ गया' रिलीज होने वाली है जो रोमांस और बदले का एक मनोरम मिश्रण प्रस्तुत कर इसे एक आदर्श पारिवारिक मनोरंजन बनाती है। फिल्म में पंजाबी अभिनेता गुरनाम भुल्लर भी हैं।
 
 
सरगुन बताती हैं- "मुझे इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मज़ा आया क्योंकि यह सिर्फ रोमांटिक-कॉम नहीं है। यह फिल्म रोमांस से शुरू होती है लेकिन बहुत जल्द बदला लेने की ओर ले जाती है, जो इस फिल्म का सबसे मजेदार हिस्सा है। दर्शकों को इसमें मेरे और गुरनाम के बीच एक अलग तरह की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। एक आदर्श पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है जिसे सभी समय देना चाहेंगे।”
 
 
फिल्म एक लोकप्रिय पंजाबी लोक गीत से अपना शीर्षक लेती है और भुल्लर और मेहता के पात्रों के बीच प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दूसरे से शादी करने की उम्मीद करते हैं। हालाँकि, कहानी में एक अप्रत्याशित मोड़ मेहता के चरित्र की शादी किसी और से कर देता है। इससे दो प्रेमियों के बीच समस्याएँ पैदा हो जाती हैं।
 
सरगुन ने हाल ही में 'कठपुतली' से ओटीटी डेब्यू किया है। पंजाब फिल्म उद्योग में अपने आपको स्थापित कर चुकी सरगुन ने इस मूवी में अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूर सिंह के साथ अभिनय किया है। 
 
 
इस बारे में सरगुन कहती हैं, "मैं अपनी ओटीटी पारी शुरू करने और सात साल के लंबे अंतराल के बाद हिंदी में कुछ करने के लिए बहुत उत्साहित थी। यह थ्रिलर मूवी है और थ्रिलर्स के लिए दर्शकों की बड़ी संख्या है। इस मूवी में मैंने एक मजबूत किरदार निभाया है। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी उत्साह बढ़ाने वाली है। 
 
अपनी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सरगुन कहती हैं- "कठपुतली में मेरी बहुत ही शक्तिशाली भूमिका है। इस रोल को करने के पहले मैं तनाव में थी क्योंकि मुझे अक्षय कुमार के साथ सीन करने थे। मेरे दिमाग में उनकी पहले से ही एक मजबूत छवि क्योंकि मैं उन्हें इतने लंबे समय से देख रही हूं। फिल्मों में कई बार ऐसा होता है कि मुझे उन्हें यह बताने के लिए मजबूर होना पड़ता है कि उनको (अक्षय को) क्या करना है और क्या नहीं करना है। मैंने खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लिया था कि मैं अक्षय की इमेज के बारे में भूल जाऊं और स्क्रिप्ट के अनुसार अनुसार अपना शॉट करूं।' 
 
सरगुन ने पुलिस वाली का रोल अदा किया है। वे कहती हैं- 'मैं पहली बार एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रही थी। लोग आमतौर पर अपनी भूमिकाओं का पूर्वाभ्यास करते हैं या दूसरों के प्रदर्शन को देखते हैं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मैं इसे सरगुन तरीके से करना चाहती थी।” 


 
कठपुतली की स्क्रिप्ट सरगुन को बेहद पसंद आई थी। वे कहती हैं- "जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मैं खुद अनुमान नहीं लगा पाई कि हत्यारा कौन है? आप अनुमान लगाते रहते हैं और सोचते रहते हैं कि यह फिल्म आपको कहां ले जाने वाली है और बाद में यह मुझे एक बिल्कुल नई दिशा में ले गई।  
 
आपने सुपरस्टार अक्षय कुमार से सीखी है? पूछने पर वे कहती हैं- “अक्षय कुमार से व्यक्तिगत रूप से मिलना बहुत आश्चर्यजनक था। पहले दिन जब मैं उनसे मिली तो मैं बहुत शांत थी। यह देख उन्होंने कहा 'तू बोलती नहीं है क्या'? और मैं सोच रहा थी कि मैं उसे कैसे बताऊं कि मैं बहुत डरी हुई हूं। मुझे कहना होगा कि वह अपने सह-अभिनेताओं को इतना सहज महसूस कराते हैं कि उनके साथ काम करना बहुत आसान हो जाता है। सेट पर शूटिंग के दौरान भी वह आपके लिए सब कुछ सहज कर देते हैं और यह बात बहुत प्रशंसनीय है। वे हमेशा सुधार करने के लिए खुला हाथ देते हैं। साथ ही, उनके साथ शूटिंग करने के बारे में एक आश्चर्यजनक बात यह है कि उनकी आदत है कि पूरी टीम को एक साथ डिनर करना पड़ता है ताकि टीम के भीतर बंधन मजबूत हो।” 
 
सितंबर सरगुन के लिए बड़ा महीना साबित हुआ। 2 सितंबर को 'कठपुतली' रिलीज हुई और अब उनकी पंजाबी फिल्म दुनियाभर में 16 सितंबर को रिलीज हो रही है। ट्रेलर को पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ये भी पढ़ें
'लाइगर' के फ्लॉप होने के बाद वेकेशन पर निकलीं अनन्या पांडे, शेयर की हॉट बिकिनी तस्वीरें