गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. artist died while dancing in maa parwati role video viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (16:03 IST)

पार्वती बन स्टेज पर नृत्य कर रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, देखिए दर्दनाक वीडियो

Heart attack on stage
देश में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन जम्मू कश्मीर से एक दुखद मामला सामने आया है। जम्मू जिले के गांव कोठे सैनिया में गणेश उत्सव के दौरान रात्रि जागरण में पार्वती बन नृत्य कर रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक की वजह से स्टेज पर ही मौत हो गई।

 
बताया जा रहा है कि कलाकार का नाम योगेश गुप्ता है जिसकी उम्र 20 साल थी। कलाकार नृत्य करते हुए अचानक जमीन पर लेट गया और लेटे-लेटे ही दम तोड़ दिया। कार्यक्रम देख रहे लोगों को लगा की यह रोल का हिस्सा है और वह ताली बजाते रहे। 
कुछ देर बाद साथी कलाकार और आयोजकों ने उसे संभाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आनन-फानन में योगेश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस कलाकार के अंतिम पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौत की खबर के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
 
इससे पहले एक और कलाकार की हनुमान बनकर राम भजन पर नृत्य करते समय मौत हो गई थी। राम भजन पर नृत्य करते करते हुए कलाकार अचानक जमीन पर गिर गया। लोगों को लगा कि हनुमान अभिनय कर रहे हैं। लेकिन युवक की मौत स्टेज पर ही हो चुकी थी। 
 
ये भी पढ़ें
क्या आप हिमालय की यात्रा करना चाहते हैं, तो जानिए 10 खास बातें