शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan and saif ali khan film vikram vedha trailer release
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (15:47 IST)

रितिक रोशन-सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

रितिक रोशन-सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज | hrithik roshan and saif ali khan film vikram vedha trailer release
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'विक्रम वेधा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरा हुआ है। ट्रेलर में दोनों ही एक्टर का धांसू एक्शन देखने को मिल रहा है। 

 
ट्रेलर में रितिक रोशन एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं और सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। सैफ रितिक की अबूझ पहेलियों को सुलझाते नजर आरहे हैं।
 
2 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में राधिका आप्टे भी नजर आई हैं। वह इस फिल्म में सैफ अली खान की पत्नी का रोल निभा रही है। ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिल रहे हैं। 
 
विक्रम वेधा पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखी और निर्देशित की गई एक एक्शन-थ्रिलर है। विक्रम वेधा की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है। इस फिल्म की कहानी विक्रम और बेताल की कहानी से प्रेरित हैं। यह फिल्म आर मधावन और विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की हिंदी रीमेक है। विक्रम वेधा 30 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
तीजनबाई पर फिल्म बनाएंगी आलिया सिद्दीकी