सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. foot model
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (17:46 IST)

पैर दिखाने की कमाई

पैर दिखाने की कमाई - foot model
टोरंटो । ये दुनिया अजब-गजब लोगों से भरी पड़ी है। इनमें ऐसे प्रतिभावान लोग भी हैं जो अपने अजीब कारनामों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इतना ही नहीं, हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत से रूबरू कराने जा रहे हैं जोकि एक मॉडल हैं लेकिन एक पेशेवर मॉडल की तरह खासी कमाई भी कर लेती हैं।

अमूमन मॉडल अपने सौंदर्य के बल पर पैसे कमाते हैं लेकिन ये लोगों को अपने पैर दिखाकर पैसे कमाती हैं। यह मॉडल अपने पैर दिखाकर लाखों रुपए कमा लेती है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन वास्तविकता कुछ ऐसी ही है। यूनीलैड.को.यूके की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा मूल की 32 वर्षीय मॉडल जैसिका ग्लॉउड के पास भी कुछ ऐसा ही टैलेंट हैं। इस मॉडल का कमाई करने का तरीका बेहद ही अलग है। 
 
जैसिका अपने खूबसूरत पैरों से कमाई करती है। इसी वजह से इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। जैसिका अपने पैरों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर हर घंटे हजारों पाउंड कमा लेती हैं। लोगों को उनके पैरों को देखकर सेक्सुअल प्लेजर मिलता है। इसके लिए एक कंपनी ने विज्ञापन भी दिया था। जब जैसिका को इस विज्ञापन के बारे में पता चला तो उन्होंने इस काम को करना सही समझा। 
 
पहले तो उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा था कि इस तरह का भी कोई काम हो सकता है। लेकिन काम करते-करते उनके पास लोगों के मैसेज आने भी शुरू हो गए। कई लोगों ने इनके पैरों की तस्वीरों को देखने के बाद मैसेज के जरिए उनकी खूब तारीफ की। इसके बाद जैसिका को अहसास होने लगा कि लोगों को वाकई पैर को देखकर सेक्सुअल प्लेजर मिलता है।
ये भी पढ़ें
पुलिस ने ब्रा, पैंटीज चुराने वाले चोर को पकड़ा