गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Zinedine Zidane Rial Madrid Cristiano Ronaldo
Written By
Last Modified: मैड्रिड , सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (13:12 IST)

जिदान के लिए अभी भी सर्वश्रेष्ठ हैं रोनाल्डो

जिदान के लिए अभी भी सर्वश्रेष्ठ हैं रोनाल्डो - Zinedine Zidane Rial Madrid Cristiano Ronaldo
मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान का मानना है कि इस सत्र में ला लिगा में  नाकाम रहने के बावजूद क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा के 2017 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर  पुरस्कार के सबसे प्रबल दावेदार हैं। रोनाल्डो निलंबन के कारण ला लिगा के पहले 4 मैच  नहीं खेल सके और पिछले 5 मैचों में सिर्फ 1 गोल किया।
 
यह पूछने पर कि क्या उनकी पीढ़ी में रोनाल्डो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं? जिदान ने कहा कि वे  सर्वश्रेष्ठ हैं और लंबे अंतर से। रोनाल्डो का मुकाबला बार्सिलोना के लियोनेल मैसी से है, जो  अब तक 15 गोल कर चुके हैं। जिदान ने कहा कि वह बड़े मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता आया है। वह पुरस्कारों का  हकदार है, क्योंकि वह हमेशा से सर्वश्रेष्ठ रहना चाहता था और है भी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किदाम्बी श्रीकांत बोले, अब नहीं खेलूंगा ज्यादा टूर्नामेंट