गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rial Madrid
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (14:42 IST)

रीयाल मैड्रिड ने सोसियेदाद को 3-1 से हराया

रीयाल मैड्रिड ने सोसियेदाद को 3-1 से हराया - Rial Madrid
मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड के गेरेथ बेल ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए रीयाल सोसियेदाद के खिलाफ गोल कर अपनी टीम की 3-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई।
 
इस जीत से मैड्रिड की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गयी और शीर्ष पर चल रही बार्सिलोना से चार अंक पीछे है।
 
पिछले कुछ सप्ताह में पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में गोल करने में नाकाम रहे बेल ने मैच का आखिरी गोल कर टीम की बढ़त 3-1 की जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। मध्यांतर तक मैड्रिड की टीम 2-1 से आगे थी।
 
गत विजेता मैड्रिड के लिए पहला गोल बोर्जा मायोराल ने किया। इस गोल से टीम ने महान फुटबालर पेले की टीम सांटोस के 1960 के दशक में लगातार 73 मैचों में गोल करने के रिकार्ड की बराबरी कर ली।
 
एक अन्य मैच में विलारीयाल ने अलावेस 3-0 से हरा कर उन्हें अंक तालिका में सबसे नीच धकेल दिया। चेल्सी के पूर्व स्ट्राइकर लोइक रेमी के गोल से लास पाल्मस ने एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जापान ओपन में सभी की निगाहें सिंधु पर