• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usain Bolt, Farrata Runner, Football
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (17:36 IST)

फुटबॉल में करियर बनाने को लेकर गंभीर हूं : उसेन बोल्ट

फुटबॉल में करियर बनाने को लेकर गंभीर हूं : उसेन बोल्ट - Usain Bolt, Farrata Runner, Football
आस्टिन। करिश्माई फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने कहा है कि वह ट्रैक एंड फील्ड को अलविदा कहने के बाद अब फुटबॉल में अपना करियर बनाने के लिए बहुत गंभीर हैं और एक दिन जमैका के लिए खेलना चाहते हैं।
        
आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोल्ट ने इसी वर्ष ट्रैक एंड फील्ड से संन्यास ले लिया था। वे फिलहाल हैमस्ट्रिंग की चोट का उपचार करा रहे हैं। बोल्ट ने हालांकि माना कि वे बतौर धावक अपने करियर को छोड़ने के बाद नई पारी की शुरुआत करने को लेकर थोड़े दुविधा में थे लेकिन बचपन से उनका सपना फुटबॉल खेलने का था और वे इसे लेकर गंभीर हैं।
         
31 वर्षीय खिलाड़ी यहां यूएस ओपन फार्मूला वन ग्रां प्री रेसिंग के फाइनल के लिए पहुंचे थे जहां मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन विजेता बने। बोल्ट ने कहा, मेरे लिए यह व्यक्तिगत लक्ष्य है। मुझे परवाह नहीं कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मैं खुद से झूठ नहीं बोलूंगा। मैं बेवकूफ नहीं बनूंगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अपने पापा को सिराज ने फिर ऑटो नहीं चलाने दिया