शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Brazil to play with Handuras
Written By
Last Modified: कोच्चि , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (15:25 IST)

होंडुरास के खिलाफ ब्राजील का पलड़ा भारी

होंडुरास के खिलाफ ब्राजील का पलड़ा भारी - Brazil to play with Handuras
कोच्चि। अपने सारे ग्रुप मैच आसानी से जीतने वाली दक्षिण अमेरिकी दिग्गज ब्राजील बुधवार को फीफा अंडर 17 विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में होंडुरास के खिलाफ उतरेगी तो उसका पलड़ा भारी होगा।
 
चौथा खिताब जीतने की दहलीज पर खड़े ब्राजील ने ग्रुप डी में सारे मैच जीते हैं। उसने पहले मैच में स्पेन को 2-1 से हराया और फिर उत्तर कोरिया तथा नाइजर को 2-0 से मात दी।
 
ब्राजील ने तीन मैचों में सिर्फ एक गोल गंवाया और छह गोल दागे। स्ट्राइकर लिंकन और पोलिन्हो की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है जिससे ब्राजील को विनिशियस जूनियर की कमी नहीं खली। दोनों ने मिलकर पांच गोल किए जबकि ब्रेनेर ने एक गोल दागा।
 
फुटबॉल के दीवाने कोच्चिवासी इस मैच में ब्राजील का समर्थन करेंगे जिससे होंडुरास के लिए मुकाबला और मुश्किल हो जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
कर्नाटक ने असम को पारी और 121 रन से हराया