सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Karnataka Assam Ranji Trophy
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (16:22 IST)

कर्नाटक ने असम को पारी और 121 रन से हराया

कर्नाटक ने असम को पारी और 121 रन से हराया - Karnataka Assam Ranji Trophy
मैसूर। मनीष पांडे और लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए ग्रुप ए मैच के चौथे और अंतिम दिन यहां असम को पारी और 121 रन से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक हासिल किए।
 
इस जीत से कर्नाटक की टीम एक मैच में सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली की टीम दो मैचों में 10 अंक के साथ शीर्ष पर है। असम की टीम पहली पारी में 145 रन ही बना सकी थी जिसके जवाब में कर्नाटक ने सात विकेट पर 469 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी।
 
पहली पारी के आधार पर 324 रन से पिछड़ी असम की टीम दूसरी पारी में भी 203 रन पर ढेर हो गई। कर्नाटक की ओर से गोपाल शर्मा ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। असम की टीम आज छ: विकेट पर 169 रन से आगे खेलने उतरी थी और उसे पारी की हार टालने के लिए 155 रन और बनाने थे। कर्नाटक की ओर से आर विनय कुमार ने 31 रन देकर चार जबकि अभिमन्यु मिथुन और गौतम ने क्रमश: 47 और 39 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बोर्ड ने कुंबले को बताया मात्र पूर्व गेंदबाज, फैंस भड़के