मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Woman kidnapped and gang raped
Last Updated : मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (16:37 IST)

इंदौर में महिला का अपहरण कर गैंगरेप किया, निर्वस्त्र कर मुजरा करने को किया बाध्य

इंदौर में महिला का अपहरण कर गैंगरेप किया, निर्वस्त्र कर मुजरा करने को किया बाध्य - Woman kidnapped and gang raped
Indore  Crime News: भेड़िये वाली हिंसक सोच सब तरफ फैलती नजर आ आ रही है। पिछले दिनों इंदौर (Indore) में भी गैंगरेप (gang rape) का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के कनाड़िया इलाके में एक महिला के साथ 3 माह पहले हुई दरिंदगी की घटना में पीड़िता की रिपोर्ट पर कल सोमवार देर दर्ज की गई। इस मामले में कल रात एक स्क्रैप व्यापारी समेत 5 रसूखदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

 
मिली जानकारी के अनुसार एसयूवी सवार आरोपियों ने महिला को जबरन गाड़ी में बैठाया और अश्लील हरकतों के साथ उसे एक गोदाम में ले गए। वहां निर्वस्त्र कर मुजरा करने को कहा। विरोध करने पर पीटा और बलात्कार किया। अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
 
इस मामले में 34 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर थाना कनाड़िया पुलिस ने सोमवार देर रात आरोपी शहजाद मंडावरा, सलीम बारीक निवासी श्रीनगर कांकड़, सलीम तेली पिता ईद मोहम्मद निवासी खजराना, इरफान अली निवासी रसूलपुर देवास और नजर पठान पिता खलील पठान निवासी इलियास कॉलोनी (खजराना) के खिलाफ सामूहिक बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज किया है।

 
यह घटना गत 11 जून की बताई गई है। शाम करीब 4 बजे महिला स्कूटर से किराए का फ्लैट देखने जा रही थी। तभी आरोपी काले रंग की एसयूवी गाड़ी से आए और उसके स्कूटर के सामने रोक दी। आरोपी पीड़िता को अरबिंदो अस्पताल के पीछे सलीम तेली के गोदाम पर ले गए। यहां टीवी चालू कर कमरा बंद कर दिया और शराब पीते हुए पीड़िता को निर्वस्त्र कर दिया और मुजरा करने को कहा। विरोध करने पर नजर पठान ने बेल्ट से पीटा। उससे अप्राकृतिक कृत्य करवाया और सभी आरोपियों ने बारी-बारी से बलात्कार किया।

 
गैंगरेप के बाद ब्रिज के पास छोड़कर भाग गए : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सामूहिक बलात्कार के बाद में आरोपी नजर पठान उसे देर रात एमआर 10 ब्रिज के पास छोड़कर भाग गया था। यहां से वह मूसाखेड़ी में अपनी परिचित के यहां पहुंची। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का कहना है कि वह धमकियों से काफी डर गई थी इसलिए रिपोर्ट करने नहीं आई। कल वह हिम्मत जुटाकर रिपोर्ट करने पहुंची। हालांकि आरोप है कि पहले पुलिस ने सुनवाई नहीं की।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या जेल से बाहर आ पाएंगे Arvind Kejriwal, CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने कहा- मुकदमे के लिए पर्याप्त सबूत