मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. mother attacks son watching message on mobile
Last Modified: मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (12:09 IST)

मोबाइल पर मैसेज देख रहा था बेटा, गुस्से में मां ने हंसिये से किया हमला

मोबाइल पर मैसेज देख रहा था बेटा, गुस्से में मां ने हंसिये से किया हमला - mother attacks son watching message on mobile
Indore crime news : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक मां ने मोबाइल पर मैसेज देखे रहे अपने 13 वर्षीय लड़के पर हंसिए से हमला कर दिया। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कक्षा 8 में पढ़ने वाले लड़के ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि सिमरोल थाना क्षेत्र में उसकी मां ने 25 अगस्त को उस पर हंसिये से हमला कर दिया, जब वह अपने विद्यालय से आने वाले संदेश देखने के लिए अपनी मां का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था।
 
अधिकारी ने बताया कि लड़के का आरोप है कि उसकी मां ने यह कहते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया कि उसने उसके मोबाइल फोन को हाथ क्यों लगाया? लड़के ने यह आरोप भी लगाया है कि मारपीट के दौरान उसकी आग-बबूला मां ने पास ही पड़ा हंसिया उठाकर उस पर हमला कर दिया और खुद को बचाने के दौरान उसके बाएं हाथ में चोट लग गई।
 
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लड़के की शिकायत पर उसकी मां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। बच्चे की मेडिकल जांच भी कराई गई है।
 
सिमरोल पुलिस थाने के प्रभारी अमित कुमार के अनुसार, पारिवारिक विवाद के चलते पीड़ित लड़का इन दिनों अपने दादा-दादी के साथ रह रहा है। हम घटना की जांच कर रहे हैं और अभी आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Edited by : Nrapedra Gupta 
ये भी पढ़ें
पोलियो वैक्सीन की 12 लाख ख़ुराकें पहुंचीं ग़ाज़ा, युद्ध रोकने की अपील भी तेज