• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. The son of a woman who sews clothes and the daughter of a mason became the toppers in the 10th board examination in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated :इंदौर , गुरुवार, 25 मई 2023 (19:18 IST)

MP Board 10th Result : कपड़े सिलने वाली महिला का बेटा और मिस्त्री की बेटी बने टॉपर

MP Board 10th Result : कपड़े सिलने वाली महिला का बेटा और मिस्त्री की बेटी बने टॉपर - The son of a woman who sews clothes and the daughter of a mason became the toppers in the 10th board examination in Madhya Pradesh
MP Board 10th Result 2023 : मध्यप्रदेश में गुरुवार को घोषित 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणामों में अभाव के साए में पली-बढ़ी प्रतिभाओं का डंका बजा है। इस परीक्षा में कुल 500 में से 494 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पर रहे इंदौर के मृदुल पाल की मां कपड़े सिलने का काम करती हैं तो दूसरे स्थान पर रहीं प्राची गड़वाल (493/500) के पिता मोटर मिस्त्री के रूप में गैराज में पसीना बहाते हैं।

मृदुल पाल के पिता एक स्थानीय क्लब के स्वीमिंग पूल के प्रभारी हैं, जबकि उनकी मां कपड़े सिलकर परिवार का पेट पालने में मदद करती हैं। शहर के एक निजी विद्यालय के छात्र मृदुल फिलहाल लखनऊ में अपने मौसी के घर छुट्टियां बिता रहे हैं।

मृदुल ने फोन परबताया, मुझे पूरा भरोसा था कि मैं राज्यस्तरीय मेधावियों की सूची में जगह बनाऊंगा, लेकिन मुझे इसमें प्रथम स्थान हासिल करने की उम्मीद नहीं थी। मैंने खुद रणनीति बनाकर पढ़ाई की थी और मैं किसी कोचिंग क्लास में नहीं गया था।

उन्होंने बताया कि गणित उनका पसंदीदा विषय है और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। मृदुल की उपलब्धि के बारे में बताते वक्त उनकी मां उर्मिला की आंखों में खुशी के आंसू थे। उन्होंने बताया, मैं कपड़े सिलने का काम करती हूं। मेरा भगवान ही जानता है कि मृदुल की परवरिश के लिए हमने किस कदर संघर्ष किया। मेरा बेटा नर्सरी से लेकर अब तक की सभी परीक्षाओं में प्रथम आता रहा है।

इंदौर की प्राची गड़वाल ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 500 में से 493 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और वह शीर्ष स्थान हासिल करने से केवल एक अंक से चूक गईं। प्राची, शहर के एक निजी विद्यालय में पढ़ती हैं और मेधावियों की सूची में जगह बनाने पर उनके विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फूलमालाएं पहनाकर उन्हें शुभेच्छाएं दीं।

प्राची ने बताया, मैं हर रोज छह से आठ घंटे पढ़ती थी। हालांकि मेरा मानना यह है कि भले ही हम कम वक्त के लिए पढ़ाई करें, लेकिन हमें पूरा ध्यान लगाकर पढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह इंस्टाग्राम व फेसबुक सरीखे सोशल मीडिया मंचों पर नहीं हैं और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिला लेने के लिए अभी से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रही हैं।

प्राची के पिता हुकुमचंद गड़वाल ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और मोटर मिस्त्री का काम करते हैं। हुकुमचंद ने रुंधे गले से कहा, मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि एक मोटर गैराज में काम करने वाले मुझ जैसे व्यक्ति की बेटी इस बड़े मुकाम पर पहुंच गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
9 मई को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमले के पीछे इमरान खान : पंजाब पुलिस प्रमुख