महाराष्ट्र : 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 91.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण, लड़कों से आगे रहीं लड़कियां
Maharashtra board 12th class result declared : महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें कुल 91.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए और लड़कों की तुलना में लड़कियों ने कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल के अनुसार, राज्य के 9 क्षेत्रों में से, कोंकण क्षेत्र में सबसे अधिक 96.01 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
बोर्ड ने कहा कि कुल 14,28,194 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 14,16,371 उपस्थित हुए थे। इनमें से 12,92,468, यानी 91.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। मार्च-अप्रैल 2022 में हुई परीक्षा में 94.22 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इस साल पिछले साल की तुलना में उत्तीर्णता प्रतिशत 2.97 फीसदी कम रहा।
बोर्ड ने कहा कि इस साल लड़कियों का उत्तीर्णता प्रतिशत 93.73 और लड़कों का 89.14 फीसदी रहा। बोर्ड ने कहा कि विज्ञान विषय में 96.09 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वाणिज्य में 90.42 प्रतिशत और कला विषय में 84.05 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)