सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Orthopedic Surgeon office bearers elected unopposed
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मार्च 2022 (14:11 IST)

ऑर्थोपेडिक सर्जन एक्‍जिक्‍युटीव का गठन, निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी

Constitution of Orthopedic Surgeon Executive
इंदौर, हाल ही में इंदौर में इण्‍डोकान का समापन हुआ। इस दौरान इंदौर एसोशिएशन ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जन एक्‍जिक्‍युटीव का गठन किया गया।

प्रति वर्ष की तरह इस बार भी सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। डॉ अलोक जैन अध्‍यक्ष, डॉ अरविंद वर्मा जांगिड़ सचिव, डॉ मनीष बजाज कोषाध्‍यक्ष और डॉ प्रणव महाजन सह-सचिव चुने गए।

इसके साथ ही एक्‍जिक्‍युटीव सदस्‍यों के लिए डॉ सुर्यप्रकाश नागरिया, डॉ लवेश अग्रवाल, डॉ नीरज बालेचा, डॉ अम्‍बर मित्‍तल और मुर्तुजा रशियावाला चुने गए।

इस निर्विरोध चयन प्रक्रिया पर सदस्‍यों और शहर के अन्‍य चिकित्‍सकों इस नए गठन की बधाई दी। वेबदुनिया को यह जानकारी डॉ अरविंद वर्मा जांगिड़ ने दी।
ये भी पढ़ें
सिर्फ 634 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, जानिए क्‍या है खासियत...