शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Police brutality in Indore, young man dragged on the road
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मार्च 2022 (13:39 IST)

इंदौर में पुलिस की बर्बरता, युवक के कपड़े उतारकर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इंदौर में पुलिस की बर्बरता, युवक के कपड़े उतारकर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल होने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Police brutality in Indore, young man dragged on the road
इंदौर में एक बार फिर पुलिस की बर्बरता सामने आई है। यहां तीन पुलिसकर्मियों ने एक युवक के साथ जो किया, उसे देखकर आप शर्मसार हो जाएंगे।

यहां तीन पुलिसवालों का एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। घटना के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस कमिश्नर ने शिकायत मिलने पर तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

घटना हीरा नगर थाना इलाके की है। वायरल वीडियो में ये पुलिसकर्मी एक निवस्त्र युवक को सड़क पर घसीटते और लात-लाठी मारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया में जिसने भी देखा उसने पुलिसकर्मियों की इस बर्बरतापूर्ण हरकत की निंदा की।

इन पुलिसकर्मियों ने शनिवार देर रात ने बीच सड़क एक युवक जमकर पिटाई की। पुलिसकर्मियों ने पहले उस युवक के सारे कपड़े उतार दिए, उसे निर्वस्त्र हालत में घसीट कर सड़क किनारे ले गए और फिर उसे लात-लाठी से पीटने लगे।

घटना हीरा नगर थाना क्षेत्र के एमआर10 चौराहे की बताई जा रही है। पुलिसवालों ने जिस युवक के साथ मारपीट की वो नशे की हालत में था और सड़क पर पड़ा हुआ था।

गश्त कर रही पेट्रोलिंग टीम ने युवक को उठाकर साइड करने के दौरान निर्वस्त्र युवक को सड़क पर घसीटते हुए पीटना शुरू कर दिया। किसी राहगीर ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को पूरे मामले की जानकारी मिली।

पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि पुलिसकर्मी उस शख्स की मदद करने पहुंचे थे। लेकिन उनका तरीका गलत था।  अनुशासनहीनता करने वाले समस्त पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने हीरानगर थाने में पदस्थ आरक्षक रणवीर सिंह राणा, चेतन सिसोदिया और राजू लाला को सस्पेंड कर दिया।
ये भी पढ़ें
कीव के उपनगर निशाने पर, रूस ने रातभर दागे गोले, यूक्रेन के 1267 टैंक तबाह