• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DGMOs of Pakistan and India talked about ceasefire
Last Modified: इस्लामाबाद/ नई दिल्ली , गुरुवार, 15 मई 2025 (23:50 IST)

Ceasefire को लेकर भारत और पाक के DGMO ने की बात, Pakistan के विदेश मंत्री डार ने किया यह दावा

India-Pakistan
India-Pakistan tension : पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) ने संघर्षविराम पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच अब 18 मई को बातचीत होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद सैन्य संघर्ष रोकने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी। भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए 10 मई को बनी सहमति के बाद अब विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का फैसला लिया गया है ताकि सतर्कता स्तर में कमी की जा सके।
 
डार ने संसद को बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बुधवार दोपहर हॉटलाइन पर बात की। डार के इस दावे पर भारतीय पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में कहा, दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच 10 मई 2025 को हुई सहमति के अनुसार सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। अपने संबोधन में डार ने कहा कि दोनों डीजीएमओ 18 मई को फिर बातचीत करेंगे। वार्ता का कोई विवरण साझा नहीं किया गया, सिवाय इसके कि दोनों पक्ष संघर्षविराम का सम्मान करने पर सहमत हुए।
‘जियो न्यूज’ की खबर के मुताबिक, डार ने कहा, डीजीएमओ की बातचीत (10 मई को) के दौरान संघर्षविराम को 12 मई तक बढ़ा दिया गया था। जब डीजीएमओ ने 12 मई को फिर से बात की, तो संघर्षविराम को 14 मई तक बढ़ा दिया गया और 14 मई की बातचीत के बाद संघर्षविराम को 18 मई तक बढ़ा दिया गया है।
 
विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का लिया फैसला : भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए 10 मई को बनी सहमति के बाद अब विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का फैसला लिया गया है ताकि सतर्कता स्तर में कमी की जा सके। भारतीय अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह स्पष्टीकरण तब आया जब पाकिस्तानी सेना ने कहा कि शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का विस्तार 18 मई तक किया गया है।
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा, दोनों सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच 10 मई को बनी सहमति के बाद सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, आगे जैसी स्थिति होगी, हम आपको सूचित करेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर