• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 30 deformed teeth removed through surgery in Indore
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (23:42 IST)

MP: बालक के मुंह में थे 50 दांत, सर्जरी के जरिए 30 बेडौल दांत निकाले

MP: बालक के मुंह में थे 50 दांत, सर्जरी के जरिए 30 बेडौल दांत निकाले - 30 deformed teeth removed through surgery in Indore
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में अनोखे मामले में 10 वर्षीय बालक के मुंह में 50 दांत पाए गए और सर्जनों ने उसके मुंह से 30 बेडौल दांत निकालकर उसे इस दुर्लभ विकृति से मुक्ति दिलाई है। निजी क्षेत्र के मॉडर्न डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सर्जन डॉ. सचिन ठाकुर ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
ठाकुर ने बताया कि दांतों में लंबे समय से सूजन और दर्द की शिकायत के चलते 10 साल के बालक को हमारे अस्पताल लाया गया था। एक्स-रे में पता चला कि एक दुर्लभ विकृति के चलते उसके मुंह में कुल 50 दांत हैं।
 
उन्होंने बताया कि चिकित्सीय भाषा में 'ओडोन्टोमा' कही जाने वाली यह विकृति 1 लाख में से 1-2 लोगों में पाई जाती है और समय रहते दूर नहीं किए जाने पर मरीज के लिए गंभीर साबित हो सकती है। उन्होंने बताया कि सर्जनों के 3 सदस्यीय दल ने करीब ढाई घंटे के हालिया ऑपरेशन के दौरान बालक के दूध के दांतों के नीचे बने वे 30 बेडौल दांत निकाल दिए, जो उसके स्वस्थ दांतों के विकास में बाधा बन रहे थे।
 
ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि हम उसकी हालत पर नजर रख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि 18 साल की उम्र तक उसके मुंह में पूरे 32 स्वस्थ दांत आ जाएंगे।(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
कीव स्टेशन से भारतीय छात्र ने सुनाई अपनी दास्तां, गार्ड नहीं चढ़ने दे रहे हैं ट्रेन में, पिटाई भी करते हैं