रूस-यूक्रेन के युद्ध विराम एवं विश्व शांति को समर्पित महाशिवरात्रि
इंदौर। महाशिवरात्रि में रात का महत्व है। आज शिव-शक्ति का मिलन है। उनसे प्राथना करें कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की खत्म होने की, शांति की। देश और सेना किसी की भी हो मगर नुकसान मानव जाति का ही होता है।
यह शब्द शहर के कृष्णा मिश्रा गुरुजी ने अपने ऑनलाइन शिवरात्रि उत्सव, जो जूम पर आयोजित हुआ उसमें कहे। इसमें देश-विदेश के अलग-अलग शहरों में रह रहे भारतीयों ने हिस्सा लिया। शिवरात्रि के अवसर पर संयुक्त परिवार का संदेश देने वाले कृष्णा मिश्रा गुरुजी ने कहा आज का दिन रिश्तों को मजबूत कर विष रूपी कड़वे घूंट पीने का है।
आज आप शिव की आराधना करते हैं पर विष के कड़वे घूंट कोई पीने को तैयार नहीं। आज हर परिवार में शिव परिवार देखें एवं कितनी भी विषमता हो परिवार का साथ न छोड़ें। इस दौरान ऑनलाइन द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी करवाए गए। उन्होंने कहा कि विश्व के दो बड़े परिवार (रूस-यूक्रेन) अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें नुकसान मानव जाति का ही हो रहा है। आज की शिवरात्रि की रात हम उन दो देशों के लिए शांति ध्यान कर प्रार्थना करें एवं विश्व शांति के लिए प्रार्थना करें।
इस अवसर पर शहर की उषा बदलानी (89 वर्ष) ने भी अपने विचार रखे। इस आयोजन में
दुबई, मलेशिया, स्वीडन, अमेरिका, कनाडा के साथ भारत के भी कई शहरों के लोग इंदौर के इस महाशिव रात्रि की सभा का हिस्सा बने।