गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. ED Seizes Rs 3.36-Crore Worth of Gold from Bank Locker of Cricket Betting Accused in MP
Written By
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (00:01 IST)

Indore : क्रिकेट सट्टेबाजी के आरोपियों के लॉकर देख उड़े ED के होश

Indore : क्रिकेट सट्टेबाजी के आरोपियों के लॉकर देख उड़े ED के होश - ED Seizes Rs 3.36-Crore Worth of Gold from Bank Locker of Cricket Betting Accused in MP
Enforcement Directorate : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की इंदौर इकाई ने क्रिकेट और टेनिस की अवैध सट्टेबाजी के मामले के एक आरोपी के बैंक लॉकर से करीब 3.36 करोड़ रुपए मूल्य का सोना जब्त किया है। ईडी की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई। मीडिया खबरों के मुताबिक सट्टेबाजी के मामले के आरोपियों में शामिल संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर की मंगलवार को ली गई तलाशी के दौरान 3.50 किलोग्राम सोने की विदेशी मार्किंग वाली सिल्लियां और 750 ग्राम वजनी आभूषण मिले जिनकी कुल कीमत 3.36 करोड़ रुपए के आस-पास है।
ईडी ने सट्टेबाजी को लेकर उज्जैन पुलिस की दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इस मामले की जांच शुरू की थी। ईडी की जांच में पता चला कि पीयूष चोपड़ा नाम के एक व्यक्ति ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदे गए सिम कार्ड का उपयोग करके बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी गिरोह चलाया और अवैध कमाई की। 
 
विज्ञप्ति में बताया गया कि ईडी ने क्रिकेट और टेनिस की अवैध सट्टेबाजी के इस मामले में पिछले साल 12 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में पांच स्थानों पर छापे मारे थे। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
Tirupati Temple Stampede : आंध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़, किस चूक से गई 6 श्रद्धालुओं की जान