गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Chemical tanker caught fire in Indore
Last Updated :इंदौर , बुधवार, 8 जनवरी 2025 (22:46 IST)

इंदौर में केमिकल टैंकर में लगी आग, 25-30 फुट ऊंची उठीं लपटें, मची अफरातफरी

इंदौर में केमिकल टैंकर में लगी आग, 25-30 फुट ऊंची उठीं लपटें, मची अफरातफरी - Chemical tanker caught fire in Indore
Indore Fire News : इंदौर में आज एक गोडाउन के बाहर केमिकल से भरे टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। खबरों के अनुसार, टैंकर ज्वलनशील पदार्थ से भरा हुआ था, जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया। आग की लपटें 25-30 फुट तक ऊंची उठने लगीं, जिसे देखकर अफरातफरी मच गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच जारी है।
खबरों के अनुसार, इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में आज एक गोडाउन के बाहर केमिकल से भरे टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। टैंकर ज्वलनशील पदार्थ से भरा हुआ था, जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया। आग की तेज लपटों ने पास के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने टैंकर में लगी आग को बुझाया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन टैंकर और गोदाम को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच जारी है।
Edited By : Chetan Gour