मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Big accident was averted in Pune due to presence of mind of bus driver
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 6 जनवरी 2025 (08:42 IST)

पुणे : बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

पुणे : बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान - Big accident was averted in Pune due to presence of mind of bus driver
Pune Maharashtra News : पुणे जिले के पिंपरी चिचवड़ शहर में रविवार को यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई। बस चालक की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। बस चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए और यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने को कहा। जगताप डेरी चौक पर सुबह हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि जगताप डेरी चौक पर सुबह हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि बस चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए और यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने को कहा।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। अधिकारी ने बताया, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस चालक की सूझबूझ के कारण एक हादसा टल गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour