सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Statement of Delhi Chief Minister Atishi regarding government bus workers
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (17:25 IST)

...तो सरकारी बस के कर्मियों को किया जाएगा सस्‍पैंड, दिल्‍ली की CM आतिशी ने क्‍यों कहा ऐसा

Chief Minister Atishi
Chief Minister Atishi News : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि सरकारी बसों (डीटीसी और क्लस्टर) के चालक और कंडक्टर यदि निर्धारित बस स्टॉप पर ​​​​इंतजार कर रही महिला यात्रियों को बैठाए बिना आगे बढ़ते पाए गए, तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं से कहा कि वे ऐसी बसों की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर साझा करें, ताकि दोषी चालक और कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि महिला यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से बसों का स्वतंत्र रूप से उपयोग करें।  
आतिशी ने कहा कि परिवहन विभाग ने डीटीसी और क्लस्टर बसों के सभी चालकों और कंडक्टरों को आदेश जारी किया है कि वे बस स्टॉप से ​​महिला यात्रियों को बैठाना सुनिश्चित करें। आतिशी ने कहा कि अगर बसें महिला यात्रियों को बैठाने से बचने के लिए नहीं रुकती हैं, तो ऐसे चालकों और कंडक्टरों को निलंबित कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि महिला यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से बसों का स्वतंत्र रूप से उपयोग करें। अगर ज्यादा से ज्यादा महिलाएं कार्य, शिक्षा और अन्य गतिविधियों के लिए बाहर जाएंगी, तो अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। दिल्ली में महिला यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन बसों में यात्रा नि:शुल्क है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour