दिल्ली की सीएम आतिशी बोलीं, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब हासिल कर सकते हैं ऊंचे लक्ष्य
Atishi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बच्चों को अध्ययन में अब समान अवसर मिल रहे हैं और सरकारी स्कूलों (government schools) में पढ़ने वाले बच्चे अब ऊंचे लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात शहर के सरकारी स्कूलों के 30 छात्रों के साथ बातचीत के बाद कही, जो उन्नत फ्रेंच भाषा का पाठ्यक्रम पढ़ने के लिए पेरिस गए थे।
आतिशी ने आप नेता मनीष सिसोदिया के साथ पेरिस में एलायंस फ्रैंकेइस में 5 से 15 नवंबर तक फ्रेंच भाषा पाठ्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों से मुलाकात की। आतिशी ने इस पहल के बारे में सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 30 बच्चे फ़्रेंच भाषा का एडवांस कोर्स करने के लिए पैरिस गए थे। मनीष सिसोदिया सर के साथ इन बच्चों से मिलना हुआ।
ALSO READ: अरविन्द केजरीवाल का चुनावी दांव, दिल्ली में महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए प्रतिमाह
एक गरीब परिवार का बच्चा विदेश जाकर पढ़ाई कर रहा : उन्होंने कहा कि कभी सोचा था? एक गरीब परिवार का बच्चा विदेश जाकर पढ़ाई करेगा? यह सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि उन लाखों उम्मीदों की जीत है जो अब तक पैसों के अभाव में दबा दी जाती थीं। उन्होंने कहा कि हमने यह साबित कर दिया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी आसमान की कोई सीमा नहीं। दिल्ली का हर बच्चा अब बराबरी के मौके पा रहा है। यही दिल्ली की शिक्षा क्रांति है। ये क्रांति जारी रहेगी।
ALSO READ: Delhi Election : आखिर दिल्ली में कांग्रेस से दूरी क्यों बना रहे हैं केजरीवाल
एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह कार्यक्रम कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों पर केंद्रित था जिनमें से कई पहली बार स्कूल जाने वाली पीढ़ी के विद्यार्थी हैं। भारत में फ्रांसीसी दूतावास द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम दिल्ली के स्कूलों में फ्रेंच भाषा की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और एलायंस फ्रैंकेइस के बीच साझेदारी का परिणाम है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta