सभापति धनखड़ और मल्लिकार्जुन खरगे में जमकर हुई तकरार, जानिए किसने क्या कहा?
rajyasabha news in hindi : राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जमकर बहस हुई। बहस के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, आप लोगों ने संविधान की धज्जियां उड़ाई। मैंने बहुत बर्दाश्त किया है। आप मुझसे मिलने का समय तो निकालें। मैं सबकी बाद सुनुंगा। उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं। झुकता नहीं हूं। देश के लिए मर जाऊंगा, मिट जाऊंगा।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने कहा, आप किसान के बेटे तो मैं मजदूर का बेटा। मेरे पिता मेहनत का घर लाते थे। आप नियम से सदन चलाइए। परंपरा का पालन कीजिए। उन्होंने कहा कि सबको बोलने का मौका मिलना चाहिए। खरगे ने कहा कि सदन चलाना सभापति की जिम्मेदारी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सभापति मेरा अपमान करते हैं। इस पर धनखड़ ने कहा कि आप मेरा सम्मान नहीं करते तो आपका कैसे करूं। उन्होंने खरगे से चैंबर में आकर मुलाकात करने को भी कहा।
edited by : Nrapendra Gupta