मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi traveled in a DTC bus
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 28 अगस्त 2024 (23:40 IST)

राहुल गांधी ने किया डीटीसी बस में सफर, चालकों और मार्शल के मुद्दों पर की बात

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi traveled in a DTC bus : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की एक बस में यात्रा की और बस चालकों तथा मार्शलों से जुड़े मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दक्षिणी दिल्ली के सरोजिनी नगर बस डिपो के निकट बस चालकों और मार्शलों से बातचीत की।
राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने ‘व्हाट्सऐप’ चैनल पर साझा करते हुए कहा, दिल्ली में ड्राइवर और कंडक्टर भाइयों एवं बस मार्शलों के साथ मुलाकात और चर्चा हुई और फिर डीटीसी बस में एक मज़ेदार यात्रा। अपनों के साथ, उनके मुद्दों पे बात!
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की इस बस यात्रा की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, जनता की सेवा में हजारों बसों वाला परिवहन निगम चलाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल का घर कैसे चलता है? महंगाई, बच्चों की बढ़ती फीस, वेतन व पेंशन की टेंशन के बीच उनका जीवन कैसे चलता है? देश में करोड़ों ऐसी आवाजें हैं, जो भयावह आर्थिक असुरक्षा में जीने को मजबूर हैं। उनके मन की बात सुनना जरूरी है।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी जी लगातार उन्हें सुन रहे हैं और उनके लिए न्याय की आवाज बुलंद कर रहे हैं। आज उन्होंने डीटीसी की बस में यात्रा की और ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं साझा कीं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
शिवाजी की प्रतिमा गिरने के लिए अजित पवार ने लोगों से मांगी माफी