बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. surefire way to get rid of cannabis in hindi
Written By

भांग का नशा उतारने का अचूक उपाय

भांग का नशा उतारने का अचूक उपाय - surefire way to get rid of cannabis in hindi
bhang
 
- मोनिका पाण्डेय 

होली, रंगपंचमी या महाशिवरात्रि हो और भांग न पी जाए, ये सोचना थोड़ा मुश्किल है। आज के दिन बहुत सारे शिव भक्त हैं, जो कि भगवन शिव में बहुत आस्था रखते हैं और ऐसे में वो भगवान शिव के प्रसाद के रूप में भांग पीते हैं। 
 
कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें भांग पीने की आदत नहीं होती है, लेकिन दोस्तों की बातों में आकर आज के दिन भांग पी लेते हैं, ऐसे में उन पर भांग का नशा बहुत बुरी तरह चढ़ जाता है। भांग पीकर हवा में घूमने से भांग का नशा कई गुना बढ़ जाता है, जिसकी वजह से खुद को काबू में कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, सिर चकराने लगता है या उलटी होने लगती है और लोग बहुत परेशान हो जाते हैं और उन्हें ये नहीं पता होता है कि आखिर अब भांग का नशा कैसे उतारा जाए? 
 
तो आइए आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि भांग का नशा मिनटों में कैसे उतारा जा सकता है? 
 
कान में सरसों का तेल डालना- 
अगर अपने भांग पी ली है और भांग का नशा आप पर बहुत बुरी तरह से चढ़ गया है, तो आप कान में सरसों का तेल गुनगुना करके डालें, कितना भी बुरा नशा हुआ हो वो तुरंत ही गायब हो जाता है। 
 
मक्खन और घी है कारगर- 
अगर आपको भाग का नशा चढ़ गया है तो आप घी का सेवन करें, इसके लिए आप 500 ml तक घी का सेवन कर सकते हैं। आप सफ़ेद मक्खन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,इससे आपको बहुत जल्दी आराम मिलेगा। 
 
खटाई है रामबाण इलाज- 
नशा चाहे किसी भी प्रकार का हो, खटाई उस नशे को कम न करें ऐसा हो ही नहीं सकता है। भांग के नशे को कम करने के लिए खटाई सबसे बेहतर तरीका है। इसके लिए आप नीबू, इमली, दही का रस बनाकर पीएं, इसके सेवन से कुछ घंटे बाद ही आप महसूस करेंगे कि भांग का नशा कम हो रहा है। 
 
संतरा है कारगर- 
अगर किसी व्यक्ति को भांग का नशा हो गया है तो आप उसे संतरा खिलाएं या संतरे का जूस भी पिला सकते हैं, इसमें मिलने वाले विटामिन C भांग के नशे को कम करने में अधिक मददगार सिद्ध होता है।