• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. शासकीय अवसर
  4. Government jobs in rajasthan
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जुलाई 2016 (12:55 IST)

खुशखबरी! सरकारी नौकरी का खुला पिटारा, 15000 पद..

खुशखबरी! सरकारी नौकरी का खुला पिटारा, 15000 पद.. - Government jobs in rajasthan
राजस्थान में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर। राजस्थान सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 11 जुलाई से 15 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होकर अगले 20 दिन तक जारी रहेगी। खास बात ये है कि शिक्षा विभाग इस सरकारी नौकरी के लिए कोई भारी भरकम आवेदन शुल्क नहीं ले रहा है। 
अभ्यर्थी को महज 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा राजस्थान के निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान की ओर से प्रथम लेवल के लिए 7 हजार 500 और द्वितीय लेवल के लिए भी 7 हजार 500 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के लिए रीट परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। जानकारी के अनुसार शिक्षकों की यह भर्ती जिलेवार होगी।  प्रत्येक जिले में वहां की जरूरत के मुताबित शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। 
 
गैर अनुसूचित क्षेत्र में प्रथम लेवल के नॉन टीएसपी के 6239 और टीएएसपी के 60 पद बताए जा रहे हैं वहीं सैकंड लेवल में नॉन टीएएसपी में हिंदी विषय के 100 पद केवल बाड़मेर में। सर्वाधिक 4940 शिक्षकों की भर्ती अंग्रेजी विषय में होगी। प्रथम लेवल पद पर अजमेर जिले में 250 (सामान्य) और 7 विशेष शिक्षक पदों पर भर्ती होगी। 
 
इसी तरह अलवर में 350 (9 विशेष शिक्षक), बारां में 100, बाड़मेर में 970, भरतपुर में 250, भीलवाड़ा में 350, बीकानेर में 300, बूंदी में 100 (3 विशेष शिक्षक), चितौडग़ढ़ में 200, चूरू में 200, दौसा में100, धौलपुर में 200 (7 विशेष शिक्षक), श्री गंगानगर में 250, हनुमानगढ़ में 200, जयपुर में 200, जैसलमेर में 250, जालैार में 300, झालावाड़ में 200, जोधपुर में 300, नागौर में 200, पाली में 150 (6 विशेष शिक्षक), प्रतापगढ़ में 60, राजसमंद में 200 (10 विशेष शिक्षक), सिरोही में 136, टोंक में 100 और उदयपुर में 319 सामान्य और 16 विशेष शिक्षकों की भर्ती होनी है।
 
शिक्षा विभाग के सैकंड लेवल में बाड़मेर में हिंदी विषय के 100 पद और विज्ञान व गणित विषय के 350 पद हैं। झालावाड़ में 350 पद और उदयपुर में 227 पद रखे गए हैं। विशेष शिक्षकों के 78 पद और अंग्रेजी विषय के 4940 पदों पर भर्ती होनी है। 
ये भी पढ़ें
अश्लील AIB ने उड़ाया प्रधानमंत्री मोदी का मजाक, फिर लांघी हद