बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Ptron Basspods Encore with ENC launched for Rs 899 : All the details
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (19:52 IST)

Ptron Basspods : 900 रुपए से कम कीमत में 50 घंटे की लंबी बैटरी, पीट्रॉन का ये ईयरबड, कॉलिंग फीचर भी है धमाकेदार

Ptron Basspods : 900 रुपए से कम कीमत में 50 घंटे की लंबी बैटरी, पीट्रॉन का ये ईयरबड, कॉलिंग फीचर भी है धमाकेदार - Ptron Basspods Encore with ENC launched for Rs 899 : All the details
इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड पीट्रॉन  (Ptron) ने बेसपॉड्स एनकोर लॉन्च किया है जो वायरलेस ईयरबड्स का सबसे नया मॉडल है। इसकी कीमत 899 रुपए है।

कंपनी ने कहा कि ईयरबड्स के क्षेत्र में बेसपॉड्स एनकोर एक क्रांतिकारी बदलाव है। इन ईयरफ़ोन में पर्यावरणीय शोर-रद्द करने वाली सबसे अत्याधुनिक तकनीक इस्तेमाल की गई है, जो शोर-शराबे वाला वातावरण में भी (90 प्रतिशत कम शोर) में भी बहुत स्पष्ट ध्वनि देने के लिए 30 डीबी तक के शोर को रोक सकती है।
 
बासपोड्स एनकोर ईयरबड्स की 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ है। चार्जिंग केस का उपयोग करके ईयरबड्स को कई बार चार्ज किया जा सकता है। इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 तकनीक है जिससे सभी ब्लूटूथ-सक्षम उपकरणों को स्थिर और तेजकनेक्शन से जोड़ा जा सकता है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई तीव्रता