मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Priyanka Gandhi said, government should talk to farmers
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (12:19 IST)

सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए : प्रियंका गांधी

Farmer Movement
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि किसान नए कृषि कानूनों से उपजे संकट के कारण आंदोलन कर रहे हैं और सरकार को अपनी जवाबदेही का निर्वहन करते हुए उनसे बात करनी चाहिए।

श्रीमती वाड्रा ने कांग्रेस स्थापना के 135 वर्ष पूरे होने पर यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के बाद कहा कि सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए, उनकी बात सुननी चाहिए और किसान विरोधी तीनों कानून वापस लेना चाहिए।

कांग्रेस ने आज अपनी स्थापना के 135 साल पूरा होने के अवसर पर यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें श्रीमती वाड्रा सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान ध्वज फहराया गया और सभी नेताओं ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल बाबा की उम्र 55 की और दिल बचपन का,स्थापना दिवस से गायब होने पर नरोत्तम का तंज