मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. दिल्‍ली पुलिस ने नहीं लिया नोटिस वापस, फिर महापंचायत करेंगे किसान
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (17:03 IST)

दिल्‍ली पुलिस ने नहीं लिया नोटिस वापस, फिर महापंचायत करेंगे किसान

Delhi Police
बागपत (उप्र)। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा राष्‍ट्रीय लोकदल के नेताओं समेत 9 लोगों को नोटिस भेजने के विरोध में यहां रालोद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और किसानों की हुई पंचायत में दिल्ली पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया।
पंचायत में शामिल हुए रालोद के जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह गठीना ने मंगलवार को बताया कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रालोद के पूर्व विधायक वीरपाल राठी सहित 9 लोगों को दिल्‍ली पुलिस ने नोटिस भेजा है, इसके विरोध में सोमवार को रालोद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और किसानों की पंचायत हुई एवं दिल्ली पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया।
 

गठीना के मुताबिक चेतावनी दी गई कि यदि दिल्‍ली पुलिस ने जल्द नोटिस वापस नहीं ली तो फिर से महापंचायत करेंगे, साथ ही मनमाने ढंग से भेजे गए नोटिस को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।गठीना ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से बागपत के किसानों को जो नोटिस भेजे जा रहे हैं, वे गलत हैं, क्‍योंकि कोई भी किसान दिल्ली क्षेत्र की सीमा में नहीं था, लेकिन इसके बावजूद मनमाने ढंग से पार्टी कार्यकर्ताओं सहित किसानों को नोटिस भेजे गए। उधर रालोद के पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि मनमाने ढंग से पुलिस कार्रवाई कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत 2030 तक बन जाएगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता, यूरोपीय संघ को छोड़ देगा पीछे