मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Delhi election : Shahin bagh and Delhi Politics
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (00:25 IST)

शाहीन बाग पर तेज हुई दिल्ली की सियासी जंग , कपिल बैसला पर भिड़े आप और भाजपा

शाहीन बाग पर तेज हुई दिल्ली की सियासी जंग , कपिल बैसला पर भिड़े आप और भाजपा - Delhi election : Shahin bagh and Delhi Politics
नई दिल्ली। शाहीन बाग में हवा में गोली चलाने वाले कपिल बैसला को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करते हुए भाजपा ने आप पर षड्यंत्र करने और वोट बैंक की राजनीति करने के लिए एक समुदाय विशेष में डर पैदा करने का आरोप लगाया।
 
भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि आप के मंसूबे पहले से ही स्पष्ट है और वह सभी तरकीबों को आजमा रही है। जावड़ेकर ने दावा किया कि आप के पूरे षड्यंत्र में समाज को बांटना, एक समुदाय में भय पैदा करना और वोट बैंक पैदा करना शामिल है।
 
जावड़ेकर ने कहा, 'यह साबित करता है कि आप युवाओं को भ्रमित करती है और उन्हें गलत रास्ते पर धकेल रही है। आप की रणनीति दो समुदायों को बांटने की है, वे दिल्ली में दंगे भड़काना चाहते हैं।'
 
उन्होंने कहा, 'आप नेता संजय सिंह ने कहा था कि दिल्ली में हिंसा होगी। दिल्ली पुलिस ने उनके षड्यंत्र का खुलासा किया है।'
 
इस बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव को प्रभावित करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं और साजिश रच रहे हैं। 
 
सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में मंगलवार रात संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा आज मीडिया में उनकी एक फोटो चलाकर दुष्प्रचार कर रही है। अभी चुनाव में तीन-चार दिन बाकी है, अभी तो और न जाने कौन-कौन सी फोटो चला कर यह दुष्प्रचार करेंगे। चुनाव के लिए भाजपा चाहे जितने गंदे हथकंडे अपना ले, आने वाली आठ तारीख को दिल्ली की जनता भाजपाइयों को पराजित करेगी।
ये भी पढ़ें
WHO का बड़ा बयान, Corona Virus को लेकर अभी महामारी की स्थिति नहीं