• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. WHO says, Corona Virus is not epidemic
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (00:30 IST)

WHO का बड़ा बयान, Corona Virus को लेकर अभी महामारी की स्थिति नहीं

WHO
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि चीन से करीब दो दर्जन देशों तक फैली कोरोना वायरस बीमारी ने अभी महामारी का रूप नहीं लिया। घातक कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए चीन द्वारा किए गए उपायों से यह बीमारी विदेशों में अधिक नहीं फैली और अब इसने उसके प्रसार को रोकने के लिए एक मौका उपलब्ध कराया है।
 
हालांकि, संरा स्वास्थ्य एजेंसी प्रमुख ने व्यापक एकजुटता की भी अपील की। उन्होंने कुछ धनी देशों पर वायरस के मामलों पर आंकड़े साझा करने में पीछे रहने का आरोप लगाया।
 
जिनेवा में डब्ल्यूएचओ की कार्यकारी बोर्ड की तकीनीकी ब्रीफिंग में टेडरोस ने कहा, '99 फीसदी मामले चीन में हैं, जबकि शेष विश्व में सिर्फ 176 मामले हैं।'
 
उन्होंने कहा, 'इसका यह मतलब नहीं है कि स्थिति बदतर नहीं होगी। लेकिन निश्चित तौर पर हमारे पास एक मौका है...इस मौके को नहीं चूका जाए।'-