बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. Sameer Dwivedi join bjp
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (16:03 IST)

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, जनार्दन द्विवेदी का बेटा भाजपा में

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, जनार्दन द्विवेदी का बेटा भाजपा में - Sameer Dwivedi join bjp
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में समीर भगवा दल में शामिल हुए। समीर द्विवेदी के पिता जनार्दन द्विवेदी कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता हैं और वह एक दशक तक पार्टी के महासचिव रहे।
 
समीर द्विवेदी ने कहा कि मैं पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हुआ हूं। मैंने भाजपा को इसलिए चुना क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों से बेहद प्रेरित था।

कुछ समय पहले जनार्दन द्विवेदी एक धार्मिक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
बच्चे के सिर में चार इंच तक धंसा तीर, सर्जरी कर निकाला